धनबाद। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया । प्रातः कालीन सभा में प्रशिक्षित योग शिक्षिका यशवी जगानी ने सामूहिक रूप से बच्चों को योग की विद्या सिखाई तथा इसके महत्व को समझाया । विद्यालय के प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज दुनिया भर में योग लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुकी है । देश समेत दुनिया भर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है । योग से हमें मानसिक तथा शारीरिक दोनों प्रकार की शांति तथा शक्ति मिलती है कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया ।
0 Comments