नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब गोविंदपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम संपन्न
धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल 'पहला कदम' के दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष फिल्म शो का आयोजन किया गया। जिसमे लायंस क्लब गोविंदपुर के सौजन्य से ओजोन गेलेरिया स्थित INOX थिएटर में बच्चों को प्रसिद्ध प्रेरणादायक फिल्म " सितारे ज़मीन पर" दिखाई गई, जो उनके मनोवैज्ञानिक और रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम में बच्चों के लिए कोल्ड ड्रिंक, स्नैक्स और टॉफी की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया।इस कार्यक्रम में लायंस क्लब गोविंदपुर की टीम से रौशन अग्रवाल, राजेश जायसवाल, धनराज प्रसाद सिंह, नुपुर जायसवाल, आकाश गुप्ता एवं विजय संतोष शामिल हुए। विद्यालय की सचिव अनिता अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) महोदय को 'पहला कदम' विद्यालय परिवार की ओर से विशेष धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने बच्चों के लिए मूवी शो में आने-जाने हेतु बस की व्यवस्था करवाई। उनकी इस सहयोगपूर्ण पहल से बच्चों को न केवल आनंद की अनुभूति हुई, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव को भी मजबूती मिली।नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं ‘पहला कदम’ विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया है। समय समय पर इस तरह के आयोजनों से दिव्यांग बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होता है। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया की उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता रहेगा जिससे दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों की तरह हर खुशी प्राप्त कर सके जिनके वे हकदार है! इस पहल मे शामिल होने के लिए उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगो को आहवाँन किया जिससे ये बच्चों को भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो।
0 Comments