धनबाद। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार प्रतिनिधि मंडल द्वारा दक्षिण छोर स्टेशन भवन एवं पुराना बाज़ार अप्रोच रोड़ की विकास व मूलभूत सुविधाओं की मांग को ले कर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व में सीनियर डीसीएम(पूर्व मध्य रेल) मोहम्मद इक़बाल से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार अध्यक्ष सोहराब खान ने सीनियर डीसीएम से मिल कर पुराना बाज़ार अप्रोच रोड़ में पार्किंग अलॉट करने पर रेल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और पार्किंग एरिया को स्पष्ट करने का आग्रह किया ताकि इसका लाभ पुराना बाज़ार ने व्यवसायियों,ग्राहकों एवं आमजन को मिल सके।सोहराब खान ने बताया कि पार्किंग एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के व्यवसायियों की वर्षों पुरानी मांग थी पार्किंग मिलने से चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के व्यवसायियों में हर्ष है अब यथा शीघ्र रेलवे द्वारा सुलभ शौचालय निर्माण भी करवाया जाए। सोहराब खान ने दक्षिणी छोर स्टेशन भवन जाने वाली सड़क जो अंडर पास से स्टेशन भवन को जोड़ती है उसके जर्जर स्थिति पर सीनियर डीसीएम का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि सड़क नदारद है जगह जगह गड्ढे बन गए हैं इस सड़क की जल्द मरम्मत कराया जाए। सोहराब ने अंडर पास के इर्द गिर्द बंद पड़े की स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने की भी मांग रखी। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार महासचिव पवन सोनी ने डीएवी स्कूल ग्राउंड पर बनी पुराना बाज़ार अप्रोच रोड़ के आस पास गंदगी,अतिक्रमण और बारिश के दिनों में होने वाले जल जमाव से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने की बात सीनियर डीसीएम के समक्ष रखी,उन्होंने ने कहा कि जिस मकसद से दक्षिण छोर सड़क की निर्माण की गई थी वो अभी अधूरा है इस का लाभ आम जनमानस को मिल सके रेल प्रबंधक को इस पर ध्यान देना चाहिए।चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के संरक्षक सह जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने धनबाद से दिल्ली एवं बैंगलोर की सीधी ट्रेन की मांग रखी,उन्होंने ने कहा कि मांग बहुत पुरानी है पर आज धनबाद को दिल्ली और बेंगलौर सीधी ट्रेन की जरूरत है।
राजेश गुप्ता ने पुराना बाज़ार साइड से रेल पटरी के उस पार जाने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज की मांग भी रखी। वार्ता के बाद सीनियर डीसीएम(पूर्व मध्य रेल) मोहम्मद इक़बाल ने बताया कि जगह चिह्नित कर सुलभ शौचालय का निर्माण शीघ्र करवाया जाएगा एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा बताए गए अन्य समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा।सीनियर डीसीएम (पूर्व मध्य रेल) से वार्ता में चैंबर अध्यक्ष सोहराब खान,महासचिव पवन सोनी, संरक्षक सह जिला चैंबर पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता,संजय पांडेय,इमरान अली एवं दीपक सिंह चौहान आदि मौजूद थे।
0 Comments