झारखंड Dhanbad। बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के बरवाअड्डा गांव के सामुदायिक भवन में सोमवार को जन जागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के समिति से अपूर्व पाठशाला का उद्घाटन हुआ। जो समिति द्वारा शुरू की गई। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श रीना मंडल ने कहा कि गांव की भाषा बंगला है इसलिए बच्चों को बंगला भाषा में पढ़ाई जरूरी है। मौके पर भादुरानी मंडल, चाइना मंडल, मीना बाउरी ,पुष्पा मंडल, अंजू बाउरी ,मामूनी बाउरी, कल्पना बाउरी, कलावती बाउरी, वंदना मंडल, सुंदरा बाउरी, पवीता बाउरी, सुशीला बाउरी, सुफल बाउरी ,लालू प्रसाद, अंजनी बाउरी, बिजला बाउरी, सुशीला देवी राखी, लक्ष्मी मौजूद रही।
0 Comments