Dhanbad। आर्ट ऑफ लिविंग का धनबाद चैप्टर सावन मास की पुण्य बेला में 27 जुलाई को शाम 5:00 बजे से राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद में एक विशेष सामूहिक रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन कर रहा है।इस पूजन का संचालन निम्नलिखित व्यक्ति द्वारा किया जाएगा।प्रतिनिधि: संगीता बालदोटा, पंडित: उमाशंकर उपाध्याय, पंडित: दिनाकृष्णा नंदा
पूजाविधि के दौरान शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर), गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, फल‑फूल आदि से विधिपूर्वक अभिषेक किया जाएगा। मंत्रोच्चार में शामिल होंगे—“ॐ नमः शिवाय”, रुद्राष्टाध्यायी और महामृत्युंजय मंत्र।
0 Comments