Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रविवार को सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में उपलब्ध रहेंगे जेनरल व गायनी इमरजेंसी के चिकित्सक



धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  आदित्य रंजन के निर्देश पर रविवार, 6 जुलाई 2025, को सदर अस्पताल के जनरल इमरजेंसी व गायनी इमरजेंसी के लिए तीन शिफ्ट में चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। जेनरल इमर्जेंसी के मॉर्निंग शिफ्ट में डॉ एपिल टोपनो, इवनिंग शिफ्ट में डॉ नीलम बाला व रात्रि शिफ्ट में डॉ राकेश रंजन चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वहीं गायनी इमर्जेंसी के मॉर्निंग शिफ्ट में डॉ अंजना कुमारी, इवनिंग शिफ्ट में डॉ रूमा प्रसाद व रात्रि शिफ्ट में डॉ सुरभि उपलब्ध रहेंगे।वहीं सोमवार, 7 जुलाई, को ओपीडी के मेडिसिन में डॉ पी पी पाण्डेय और डॉ शीला कुमारी, हड्डी रोग के डॉ मुकेश प्रसाद, सर्जरी के डॉ संजीव गोलॉश, नेत्र रोग के लिए डॉ सरोजनी मुर्मू, दंत रोग के लिए डॉ अनुपमा, शिशु रोग के डॉ उमेंद्र कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ रूमा प्रसाद मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

जबकि गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ सुमन, दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ सुरभि तथा रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक डॉ अपूर्वा दत्ता रहेंगे।इसी तरह से जेनरल इमर्जेंसी में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक डॉ नीलम बाला तथा रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 9 बजे तक डॉ राकेश रंजन रहेंगे।


#Team PRD Dhanbad

Post a Comment

0 Comments