धनबाद: आदर्श कॉन्वेंट विद्यालय, कुस्तौर में शनिवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से पौधे लगाए। बच्चों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में फलदार, फूलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर “एक वृक्ष मां के नाम” का सुंदर स्लोगन भी प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।बच्चों ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि वे आगे आकर अपने स्तर पर हरियाली बढ़ाने में योगदान दें। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। विद्यालय परिवार ने बताया कि वे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करेंगे ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का वातावरण था और बच्चों के उत्साह ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सभी ने संकल्प लिया कि वे पेड़ों की देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहेंगे।
0 Comments