Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति ने पूजा डे को जेपीएससी में सफल होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई देते हुए शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया



धनबाद। झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति ने बृहस्पतिवार को केलियासोल की पतलाबाडी निवासी पिता महादेव डे, माता झरना डे, भाई सचिन डे, पूजा डे को जेपीएससी में सफल होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई देते हुए शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया । पूजा डे ने 189 रैंक लाकर बंगाली समाज का गौरव बढ़ाया है। समिति के प्रवक्ताओं ने पूजा डे से पूछा कि आप किस तरह तैयारी की और इसका श्रेय आप किसको देना चाहते हैं। पूजा डे ने बताया कि वह किस तरह बिना ट्यूशन का सहारा लिए गूगल और यूट्यूब की मदद से जेपीएससी में सफलता पाई। उन्होंने यह भी बताया कि वह ट्यूशन पढ़कर अपनी शिक्षा पूरी की है। समिति की कार्यकारी अध्यक्ष  रीना मंडल  ने पूजा डे कहा कि आप अपने समाज और पूरे झारखंड वासियों को क्या संदेश देना चाहती है। तब उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संसाधनों से भी आप घर पर ही तैयारी कर सकते हैं और मन में दृढ़ संकल्प और सच्ची लगन हो तो आप निश्चित सफल होंगे, उन्होंने यह भी बताया कि बांग्ला भाषा भी एक बेहतर विकल्प है। पूजा डे ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और भाई को दिया। मौके पर आशीष मंडल, पार्थ सेनगुप्ता, आशीष मंडल, बाप्पी डे, निर्मल चंद्र, संचित मांझी, मुन्ना हालदार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments