Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विकाश रंजन उर्फ पप्पु सिंह दो दिवसीय दिवा-रात्रि नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल टुर्नामेंट का 9 अगस्त से झारखण्ड मैदान में होगा आयोजन

 




धनबाद। धनबाद फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में 9 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 तक दो दिवसीय दिवारात्री विकाश रंजन उर्फ पप्पु सिंह नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन झारखण्ड मैदान हीरापुर, धनबाद में होगी।आज सामुदायिक भवन, झारखंड मैदान, हीरापुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आयोजन सचिव विकास साव ने बताया कि दो दिवसीय दिवारात्री टुर्नामेंट में कुल 32 क्लबों ने खेलने हेतु इन्ट्री कराई है। इस टुर्नामेंट के विजेता टीम को 20,000/- रूपये नगद राशि के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जायेगा। उपविजेता को 15,000/- रूपये नगद के साथ ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार तथा तीसरे स्थान को 7,000/- रूपये नगद और चौथे स्थान को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 9 अगस्त शाम 6 बजे तक है।इस टुर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 9 अगस्त 2025 को शाम 8:00 बजे होगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, धीरेन्द्र नारायण बंका पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2, विकास रंजन उर्फ पप्पु सिंह, रूपा सिंह होंगे।दिनांक 10 अगस्त 2025 को शाम 7:00 बजे फाइनल मुकाबला तथा समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री लाल बाबु सिंह, श्री कुम्भनाथ सिंह, विकास रंजन, रूपा सिंह, मिथिलेश पासवान, प्रमोद यादव, उर्मिला देवी उपस्थित रहेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से श्री बबलु ठाकुर, बबलु मिश्रा, अजीत सिन्हा, विकास साव, विकास रंजन उर्फ पप्पु सिंह, श्रीमती रूपा सिंह, अनिल लाल, सतीश प्रसाद, संतोष यादव, अजय बास्की, छोटू, मोटू रोशन, विमलेश, नितिश, तारकनाथ दास, राकेश ठाकुर, मोटू ठाकुर, मुकेश, राजू, अक्षय, डिलडिल, प्रमोद यादव, उर्मिला देवी, विश्वनाथ यादव, पारस बनर्जी, तापस दा. भोला साव, पप्पु यादव, मिथुन साव, संजय साव, विकास ठाकुर, कमलेश यादव, कपिल यादव, चिकु, चंदन बास्की, रविलाल बास्की, मनीष, शनि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments