Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ने CRPF जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन, बाँधी देशभक्ति की डोर

 


धनबाद। रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते को सशक्त करता है। इस पावन अवसर पर, धनबाद स्कूल ऑफ़ नर्सिंग (असर्फ़ी हॉस्पिटल) ने एक विशेष रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य था—उन CRPF जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना जो अपने कर्तव्यों की वजह से इस दिन अपने घर नहीं लौट पाते।यह कार्यक्रम 154 बटालियन, CRPF कैंप, प्रधानखंता, धनबाद में आयोजित किया गया, जिसमें जवानों के साथ बहनों के रिश्ते को जीवंत किया गया। इस आयोजन में जवानों की कलाइयों पर राखी बाँधकर यह संदेश दिया गया कि देश की हर बेटी, हर बहन, इन वीर सैनिकों की अपनी है।समारोह का संचालन असर्फ़ी हॉस्पिटल की आयोजन समिति के सदस्य संतोष सिंह,  उपयुक्ता, एवं  राहुल तुरी ने किया।राखी बाँधने वालों में शिक्षिकाएं थीं - श्रीमती श्रुति गांगुली, श्रीमती दिशानी हज़रा, एवं छात्राएं — डॉली कुमारी, शंभवी कुमारी, अंशु कुमारी, काजल कुमारी, सुमिक्षा कुमारी, CRPF बटालियन की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारीगण - श्री सुनील दत्त त्रिपाठी, कमांडेंट, श्री अभिनव आनंद, सेकेंड-इन-कमांड, श्री अमित कुमार झा, डिप्टी कमांडेंट, श्री भास्कर भट्टाचार्य, डिप्टी कमांडेंट

धनबाद स्कूल ऑफ़ नर्सिंग का यह प्रयास सिर्फ़ एक राखी बाँधने का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह भावनाओं, सम्मान और राष्ट्र सेवा को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल थी। यह कार्यक्रम यह दर्शाता है कि हमारी भावनाएं सरहदों से कहीं आगे हैं और जवानों की कुर्बानियों को हर नागरिक दिल से सम्मान देता है।

Post a Comment

0 Comments