धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल "पहला कदम" में बुधवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस्कॉन धनबाद के तरफ से हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कीर्तन में इस्कॉन के तरफ से मुख्य रूप से अंकित, विश्वजीत,श्री शशांक, रविशंकर और अजीत कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम में विद्यालय के सुपरवाइजर कौशल अग्रवाल तथा विद्यालय की सचिव अनीता अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश भगवान का रूप धारण कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।
0 Comments