Dhanbad। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन धनबाद शाखा द्वारा 6 अगस्त को धनबाद क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख मंजू अग्रवालाके नेतृत्व में और शारदा बजाज की अध्यक्षता में काफ़ी हर्षोल्लास से मनाया गया। समिति की सभी सदस्य काफ़ी सक्रिय रहीं और हमारी वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान, अरुणा भगानिया और प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण गोयनका ने अपनी ज़ोरदार भूमिका निभाई साथ ही सचिव सुधा खेतान , अनीता मुकिम ,सारिका सिंगल, प्रीति पी अग्रवाल, प्रीति एस अग्रवाल ,रितु गुटगुटिया , सिनी गुप्ता, निशा तुलस्यान, अन्नपूर्णा हाडोदिया, अनीता मिश्रा, सीमा जालान, सुषमा केजरीवाल , किरण हेलिवाल ,मोनिका अग्रवाल इत्यादि समिति की सभी बहनें सक्रिय रहीं। उत्सव में सभी बहने काफ़ी रंगबिरंगे परिधान में साथ ही नाटक नृत्य मनोरंजन हाजी सू स्वादिष्ट व्यंजन अच्छे अच्छे गिफ़्ट के साथ सावन उत्सव का प्रोग्राम का समापन किया।
0 Comments