Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉ. जे. के. सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग के बच्चों ने सिखाया सामाजिक सरोकार का पाठ, रोटी बैंक धनबाद के सदस्यों को बुलाकर स्टील के बड़े कंटेनर प्रदान किया



धनबाद। लगन एवं उत्साह के साथ जब सही मार्गदर्शन का मिलान होता है तब छोटे छोटे कार्य का परिणाम भी खूबसूरत हो जाता हैं।   आज अवसर था विद्यालय में आयोजित सावन उत्सव का जब विद्यालय की सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों की अपनी कमाई से "वर्षों से धनबाद में कोई भी न रह जाये भूखा मुहीम" को चला रहें रोटी बैंक धनबाद के सदस्यों को बुलाकर सम्मानित किया एवं सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी सहभागिता के रूप में उन्हें स्टील के बड़े बड़े कंटेनर प्रदान किये।  बच्चों ने पहले अपने कक्षाओं में अलग अलग समूह बनाया फिर आपस में मिलकर खाने के अलग अलग व्यंजन बनाया फिर अभिभावकों एवं शिक्षकों को उन्हें खिलाकर धन कमाया और फिर उस घन से समाज की सेवा कर रहे रोटी बैंक, धनबाद के सदस्यों को बुलाकर उन्हें उनकी सतत सेवा के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए रोटी बैंक धनबाद के लिए उपयोगी बड़े बड़े बर्तन बाँटें। आज के कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी जगदीश राव ने कहा आज स्मार्ट फ़ोन, इंटरनेट, फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के दौर में एंटीसोशल एवं संकुचित हो रही युवा पीढ़ी के लिए आज पाठ्यक्रम को पूरा करने वाली शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार के तहत संस्कार की जरूरतों को ध्यान में रखकर हमने बच्चों को कुछ अच्छा और कुछ सच्चा करने को प्रेरित किया और परिणाम स्वरूप बच्चों ने अपने सीमित संसाधनों से असीमित सोच एवं कर्म का परिचय दिया। 

कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित रोटी बैंक धनबाद के सदस्यों ने भी बच्चों के सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। रोटी बैंक धनबाद के सक्रीय सदस्य श्री सी पी सिंह ने कहा कि रोटी बैंक धनबाद के हम सभी सदस्यों के लिए आज का दिन यादगार रहा जब सैकड़ों बच्चों एवं शिक्षकों के बीच हमारे कार्य की सराहना की गई और हमें सम्मानित किया गया। रोटी बैंक के सक्रिय सदस्य श्री दिलीप जी ने बताया कि इस विद्यालय के शिक्षकों की प्रेरणादायी कार्यों और बच्चों के हौसले को देखकर हम सभी का हौसला बढ़ा और आज हमे यह विश्वास हो गया कि ये सभी बच्चें बड़े होकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सहायता में आगे आयेंगे और आने वाले समय की जरूरतों के अनुसार अपनी सामाजिक भूमिका जरूर निभायेंगे। कार्यक्रम में शिक्षकों संग रोटी बैंक के सन्नी सिन्हा, धर्मवीर कुमार, उमेश कुमार, संजीत कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments