धनबाद। जिला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (DIMACON 2025) के वार्षिक सम्मेलन में आसर्फी हॉस्पिटल, धनबाद की सक्रिय भागीदारी जिले के चिकित्सा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय रही। इस भव्य आयोजन में झारखंड भर से अग्रणी चिकित्सकों ने शिरकत की और नवीनतम चिकित्सा तकनीकों व उपचारों पर अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए।असर्फी हॉस्पिटल से डॉक्टर आशुतोष पराशर (न्यूक्लियर मेडिसिन) और डॉ बिपिन सिन्हा, कार्डियोलॉजिस्ट की उपस्थिति ने सम्मेलन की गरिमा को और बढ़ाया।श्री संतोष सिंह, श्री अशीम हलदार, श्री निर्मल सेन, निलेश तिवारी, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, राहुल आनंद एवं राहुल तूरी उपस्थित थे।
आसर्फी हॉस्पिटल निरंतर चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है, और इस सम्मेलन में भागीदारी इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments