धनबाद। ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (एएनएए‑टीजी) के रांची चैप्टर द्वारा इन दिनों आयोजित चौथे रियूनियन का भव्य आयोजन रविवार, रांची के अरगोड़ा स्थित सेलर कनॉट रेस्टोरेंट में होने जा रहा है। इस आयोजन में डी नोबिली स्कूल के छह प्रमुख शाखाओं—जैसे सिजुआ, डिगवाड़ीह, सीएमआरआई समेत अन्य—के पूर्व छात्र शामिल होंगे।
*उद्देश्य और महत्त्व:*
• पूर्व छात्रों के बीच आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को पुनर्जीवित करना।
• करियर, शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं समुदाय सेवा जैसे क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा।
• नेटवर्किंग का अवसर, जिससे व्यक्तिगत और सामूहिक विकास को बढ़ावा मिले।
मुख्य आयोजक एवं प्रतिनिधिमंडल
संस्थापक सदस्य: मयंक सिंह — जिन्होंने इस पहल को आरंभ से ही दिशा दी है।
समन्वय में सहयोगी प्रतिनिधि:
बनाश्री श्रीवास्तव (सिजुआ शाखा)
संजय तायल (डिगवाड़ीह शाखा)
पियूषिता मेहा (सीएमआरआई शाखा)
साथ ही अन्य शाखाओं के प्रतिनिधि, जिनके पंजीकरण अब तक सुनिश्चित हो
0 Comments