Dhanbad. नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम विशेष विद्यालय के बच्चों ने रक्षाबंधन के अवसर पर IIT (ISM) धनबाद परिसर में राखी स्टॉल लगाया। इस अवसर के मुख्य अतिथि IIT (ISM) के रजिस्ट्रार एवं सचिव प्रबोध पांडेय और सिक्योरिटी हेड राम मनोहर रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर स्टॉल का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा, "इनकी मुस्कान ही सबसे बड़ा उत्सव है।"यह आयोजन न केवल त्योहार की खुशियां मनाने का माध्यम बना, बल्कि यह भी साबित किया कि जब हुनर और हौसला मिलते हैं, तो किसी भी सपने की डोर मजबूत हो जाती है।स्टॉल में विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित सुंदर राखियां, बंधन -बार, तोरण, बैग, बास्केट, नाइटी, प्लाजो आदि आकर्षक वस्तुएं प्रदर्शित और विक्रय के लिए रखी गईं।
स्कूल की सचिव अनीता अग्रवाल ने कहा इस पहल का उद्देश्य बच्चों की कला, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
0 Comments