धनबाद। प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2025-26 सत्र का आयोजन 2 सितंबर एवं 6 सितंबर को दो दिवसीय विभिन्न खेल स्पर्धा के रूप में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ 2 सितंबर को हुआ एवं कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट ,जैवलिन थ्रो आदि के लीग मैच संपन्न किए गए।6 सितंबर को टेकलाल महतो स्टेडियम मदैयडीह तोपचांची मैदान में ट्रैक एंड फील्ड के अंडर 14, अंडर 17 ,अंडर 19 कैटेगरी में बालक - बालिकाओं के 100 मीटर, 200 मी,400 मी,600 मी,800 मी,1500 मी, 3000 मीटर, 5000 मी, ऊंची कूद ,लंबी कूद , के स्पर्धा आयोजित किए गए एवं ग्रामीण क्षेत्र के खेल के प्रति समर्पित प्रतिभाओं को चिन्हित किया गया।आज मदर डे स्टेडियम में प्रखंड प्रमुख आनंद महतो,प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश चौधरी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हरि गोपाल एवं रिंकी कौर प्रखंड लेखपाल श्री सतीश लाल की गरिमा में उपस्थिति में विभिन्न स्पर्धा में विजेता प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल पहनकर सर्टिफिकेट देकर और टीम इवेंट में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया उत्साहित किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में तोपचांची के लिए अधिक से अधिक मेडल लाने के लिए शुभकामना भी दी। प्रखंड प्रमुख श्री आनंद महतो ने बच्चों में खेल भावना कैसे सुदृढ़ हो इसके राज बताएं। विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश चौधरी ने सरकार से खेल के संबंध में और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी मांग रखी और बताया आगामी दिनों में विधायक जी की ओर से और भी सुविधाएं प्रदान किए जाएंगे। बालक अंडर 14 कबड्डी में बालिका मध्य विद्यालय तोपचांची विजेता रहे। जबकि बालिका अंदर 14 कबड्डी में मध्य विद्यालय नेरो विजेता रहे। अंडर 17 बालिका कबड्डी में बालिका उच्च विद्यालय गोमो प्रथम रहे, जबकि अंदर-19 में बालक संवर्ग में डीएपी प्लस टू उच्च विद्यालय तोपचांची विजेता रहे, अंडर-19 खो- खो में की टी ए पी प्लस टू उच्च विद्यालय तोपचांची विजेता रहे।
अंडर 14 बालक कैटेगरी में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कांदेड़ी खो-खो में विजेता रहे। अंडर 14 रिले रेस बॉयज में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुमदुमी प्रथम स्थान पर रहे। अंडर 17 रिले रेस में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुमदुमी प्रथम स्थान पर है ।
अंडर 19 गर्ल्स 400 * 4 रिले रेस में उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिहरपुर प्रथम स्थान पर रहे
अंडर 17 रिले रेस 400 * 4 बॉयज में टी ए पी प्लस टू उच्च विद्यालय तोपचांची प्रथम स्थान में रहे ।
जबकि अंदर-19 में 400 * 4 रिले रेस बॉयज कैटिगरी में डीएपी प्लस टू उच्च विद्यालय तोपचांची प्रथम स्थान में रहे
0 Comments