धनबाद। शहर के एक निजी होटल में हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। परिषद के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि परिषद अपने 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 7 सितम्बर 2025, रविवार, संध्या 7 बजे से न्यू टाउन हॉल, धनबाद में एक भव्य समारोह का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर हिंदी सेवियों का सम्मान, समाज सेवियों का सम्मान तथा एक दिवसीय संगीतमय रामकथा – “पुरुषोत्तम” का आयोजन होगा, जिसका वाचन सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री चिराग जैन करेंगे। भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन और मर्यादाओं का यह दिव्य वर्णन संगीतमय शैली में प्रस्तुत किया जाएगा।कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त धनबाद श्री आदित्य रंजन के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।इस समारोह में वर्ष 2025 का दिलिप चंचल काव्य सम्मान श्री नवत किशोर हाजरा एवं श्रीमती लता मानकर को प्रदान किया जाएगा। वहीं, दिलिप चंचल सेवा सम्मान से सर्वश्री दीपक कानोडि़या, शंकर गोयल, अजय अग्रवाल, महेश प्रधान, शेखर शर्मा एवं श्रीमती अनीता अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में परिषद के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि समारोह के अवसर पर परिषद द्वारा प्रकाशित “साहित्य ग्रंथ भाग-2” का लोकार्पण भी किया जाएगा। यह ग्रंथ हिंदी भाषा और साहित्य के शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और पाठकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। साथ ही परिषद ने यह महत्वपूर्ण घोषणा भी की कि अगले वर्ष से “हिंदी साहित्य सम्मान” की शुरुआत की जाएगी, जिसकी राशि ₹1,31,000/- (एक लाख इकतीस हजार रुपये) होगी। यह न केवल झारखंड बल्कि संपूर्ण हिंदी जगत में हिंदी साहित्य को नई प्रतिष्ठा दिलाएगा।प्रेस वार्ता में मौजूद संजय आनंद ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य केवल साहित्य और भाषा का उत्थान नहीं है, बल्कि समाज सेवा के साथ नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण भी है। इस कार्यक्रम के निःशुल्क प्रवेश पास चेतन ऑर्गनाइजेशन, बैक मोड़ तथा मधुलोक स्वीट्स सहित विभिन्न आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर परिषद के सदस्य राकेश शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम साहित्य, समाज सेवा और आध्यात्मिकता – तीनों को एक ही मंच पर जोड़ने का अनूठा प्रयास है। परिषद पत्रकार बंधुओं से निवेदन करती है कि इस आयोजन की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुँचाएँ। कार्यक्रम के अंत में परिषद के अभिषेक जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन तभी सफल होगा जब समाज का हर वर्ग इसमें भागीदारी करेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनें और हिंदी भाषा, साहित्य और संस्कृति के गौरव को आगे बढ़ाएँ।
प्रेस वार्ता में परिषद के अध्यक्ष संजय आनंद, सचिव राकेश शर्मा, संजय तिवारी, अभिषेक जायसवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments