Dhanbad। आज रेलवे मैदान में इंटर डिपार्टमेंट फुटबाल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल का मैच हुआ जिसमें ऑपरेटिंग और पर्सनल ब्रांच जीत कर के फाइनल में पहुंचे। आज प्रथम सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें पर्सनल ब्रांच की टीम ने इंजीनियरिंग को पांच सुनने से शून्य से हराया, हरमंदीप ने दो गोल अभिषेक आनंद ने एक गोल सीनियर डीपीओ अशोक कुमार ने एक गोल और तपन बना भट्टाचार्य ने एक गोल कर के जीत हासिल किया, दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑपरेटिंग और इलेक्ट्रिक ओपी के बीच खेला गया यह मैच काफी कांटेदार रहा फर्स्ट ऑफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई दूसरे हाथ में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जयपाल ने पहला गोल किया दूसरा गोल सुनील शर्मा के द्वारा प्लेंटी सूट में गोल करके ऑपरेटिंग टीम को जीत सुनिश्चित कर दी इस मैच के मुख्य अतिथि वरीय परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी अंजय तिवारी और खेल मंडल अधिकारी धीरज कुमार उपस्थित थे मैच आयोजन में सहयोग देने बाले डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेट्री मुनेश्वर सिंह कुणाल चौबे,मुकेश विनोद पासवान, गजेंद्र सिंह, पंकज कुमार,आशुतोष कुमार, सुनील कुमार, पप्पू सिंह शुभंकर सरकार रहमान राहुल प्रसाद एवं अन्य लोग का पूर्ण सहयोग रहा
0 Comments