Dhanbad। डिनोबली स्कूल डिगवाडीह डिनोबली स्कूल के स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं को तोपचांची झील में एक दिवसीय कैंप का समापन किया गया। कैंप मैं जल से पर्यावरण कैसे शुद्ध रहता है उसके बारीकियां को पहले बताया गया जल का कितना लाभ है हमारे जीवन में उससे होने वाले फायदे और नुकसान को भी बताया गया।
तत्पश्चात तोपचांची झील में स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं को नाश्ता करने के उपरांत ट्रैकिंग, टेंट पिचिंग, स्ट्रेचिंग, पहाड़ में चढ़ने का ट्रेनिंग, मार्च पास्ट,गेम,रिले रेस, योग प्राणायाम की भी जानकारी दिया गया। सभी स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं को मुख्य ट्रेनर मिथिलेश कुमार एवं गाइड ट्रेनर शीतल कुमारी के देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित डिनोबली स्कूल के फादर सुशील सुमन क्रिकेटर, वाइस प्रिंसिपल सुरेश चक्रवर्ती, कोऑर्डिनेटर- मधुमिता सरकार, क्लब मॉडल मॉडरेटर-आयशा शैलेश ठोस, प्रभु नाथ प्रसाद शिक्षक मुजामल आलम आदि रहे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments