गुरुनानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव पर पर धनबाद मेयर के भावी प्रत्याशी इंजीनियर रवि चौधरी के नेतृत्व में सेवा शिविर लगाया गया
गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर धनबाद मेयर के भावी प्रत्याशी – इंजीनियर रवि चौधरी जी के नेतृत्व में एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले सभी लोगों के लिए शुद्ध पेयजल तथा शरबत की निःशुल्क व्यवस्था की गई। इंजीनियर रवि चौधरी जी ने स्वयं शरबत परोसकर सेवा की और कहा की गुरु नानक देव जी की सीख हमें सिखाती है कि धर्म, जाति और वर्ग से ऊपर उठकर मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। धनबाद की जनता हमारा परिवार है, और उनकी सेवा करना हमारा सौभाग्य।”
धनबाद के विकास पर इंजीनियर रवि चौधरी जी ने कहा: मैं राजनीति नहीं, परिवर्तन करने आया हूँ। धनबाद को स्वच्छ, सुरक्षित और स्मार्ट बनाना मेरी प्राथमिकता है। ट्रैफिक जाम से राहत, पानी की समस्या का स्थायी समाधान,हर वार्ड में सफ़ाई और पारदर्शी प्रशासन — यही हमारा संकल्प है।जनता का पैसा, जनता पर — ईमानदारी और जवाबदेही के साथ खर्च होगा।”
इस सेवा शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
श्री सत्येन्द्र जी, सुकेश कुमार, संजय तिवारी, राकेश चंचल, प्रदीप अग्रवाल, नवल किशोर हजारा, बिपिन लाल, अशोक जायसवाल, अंकित सिंह, संजय सिन्हा, मनोज साव, पलटन गुप्ता, विजय शर्मा
और विशेष सहयोग प्रदान करने वाले सम्मानित व्यक्तियों में शामिल रहे:
तिलू श्यामपुरिया, सुभाष खैतान, मुरारी रितोलिया, अमित अग्रवाल, रोहित सरवगी, मोहन मास्टर, अजय शर्मा सभी ने मिलकर गुरु नानक देव जी की शिक्षा “नाम जपो, कीरत करो, वंड छको” — का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।





.jpeg)
.jpeg)
0 Comments