Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शक्ति मंदिर में आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के 25000 पाठ पूरे हुए




धनबाद। आज शक्ति मंदिर जोड़ा फाटक रोड में संतोष भाई जी के सानिध्य में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के मध्य में  श्री राम कथा स्वामी श्री दिलीप दास जी त्यागी अयोध्या वाले के मुखारविंद से सुबह 10:00 बजे राम कथा शुभारंभ हुई। यह कथा प्रतिदिन सुबह 10:00 से 1:00 तक चलेगी साथ ही साथ हनुमान चालीसा पाठ अनवरत चलते रहेगा। आज हनुमान चालीसा पाठ में 25000 पाठ पूरे हुए। सुबह शाम की आरती मुख्य जजमान श्रीमती दुर्गा देवी एवं श्रीमान प्रदीप अग्रवाल धनबाद के द्वारा हुई। आज सुबह का भंडारा एवं स्वामिनी श्रीमती मंजू देवी एवं श्रीमान गोपाल अग्रवाल धनबाद के द्वारा लगाया गया और शाम का भंडारा श्रीमती भारती देवी एवं श्रीमान सुमित अग्रवाल चास  के द्वारा लगाया गया।

नरसिंह बांध बालाजी धाम की ओर से संतोष भाई जी के सानिध्य में धनबाद शाखा के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में सम्मिलित हैं: 

सुरेंद्र अग्रवाल, मनोज सिंघल, मुकेश कालू 

जय किशन, किशोर अग्रवाल, संजय सिंघल, कृष्ण अग्रवाल 

निर्मल अग्रवाल, गोविंद हेलीवाल 

मुकेश सिंघल, मुकेश सोमानी, संजय सांवरिया, सुरेंद्र अरोड़ा

दिनेश हेलीवाल 

स्नेहा अग्रवाल सीमा अग्रवाल 

ललिता सिंगल सुमन अग्रवाल 

आदि कार्यक्रम की सफलता में लगे हुए।

Post a Comment

0 Comments