Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Inspire Awards Manak में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2024 - 25 का आयोजन हुआ





धनबाद। आज रांची के बरियातु स्थित C M School Of Excellence Girls में स्कूली शिक्षा एवं साक्षशरता विभाग ,  झारखंड , रांची में Inspire Awards Manak के अंतर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2024 - 25 का आयोजन हुआ । जिसके आयोजक माध्यमिक शिक्षा निर्देशालए के द्वारा किया गया जिसमें धनबाद के चुने गए छह विद्यालयों के आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया । विद्यालयो का नाम - डीनोबिलि सी एम आर आई , गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सिन्द्रा बासजोरा धनबाद , इंद्र धनुष रेजिडेंशियल स्कूल , खालसा मिडिल स्कूल , एन एन हाई स्कूल बागसुमा , हाई स्कूल मुगमा | धनबाद जिला शिक्षा पधिकारी मुख्यालय से दो शिक्षक ज़की अहमद ,रूबी कुमारी को प्रतियोगिता के लिए विद्याथिर्यों के साथ रांची भेजा गया। धनबाद से मुख्य रूप से विद्यार्थीयो में भुवन अग्रवाल , अक्षर मित्तल , ऋषिका भारतीया ,अवनि कुमारी , राजकिशोर , आदि मौजूद थे । विद्यार्थी भुवन अग्रवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी से बहुत ज्ञान और अनुभव मिला , Inspire Manak के द्वारा मोदी जी ने viksit भारत 2047 के लिए बहुत अच्छा कदम उठाया है।

Post a Comment

0 Comments