धनबाद। धनबाद ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, खरनीमोड, बरवडडा में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय कैंप का समापन किया गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर बिगन सोय, बरवाअड़ा थाना, विशिष्ट अतिथि धनबाद ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,खरनी के डायरेक्टर डॉ गौरंगो भारद्वाज, सहायक सब इंस्पेक्टर पंकज तिवारी, प्रिंसिपल अनुपमा श्रीवास्तव , मुख्य प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार उपस्थितरहे।
दिनांक 16 दिसंबर को कैंप की शुरूआत किया गया । सत्र के प्रथम दिन स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं को विद्यालय से ट्रैकिंग में ले जाया गया, दिशा का ज्ञान बताया गया। दूसरे दिन फ्लैग होस्टिंग, गैजेट, एडवेंचर, मार्च पास्ट, परेड, योग फास्टेड एवं कुकिंग की जानकारी दी गई। समापन के तीसरे एवं समापन सत्र में मुख्य अतिथि के सामने सभी प्रतिभागियों ने बढ़ते हुए साइबर अपराध को कैसे रोका जाए एवं पर्यावरण से हो रहे नुकसान के बारे में नाटक किया गया। साथ ही लोक नृत्य, के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस कैंप में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के गाइड शिक्षिका शीतल कुमारी, रोशनी प्रवीण, सुनील सिंन्हा के अलावा विद्यालय से सहयोगी के रूप में उप प्रधानाचार्य गुंजन सर, शिक्षक अनिरुद्ध तिवारी, अजीत सर, रंजीत जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments