धनबाद। Symbiosis Public School में 22 दिसंबर 2025 को छठे वार्षिक खेल दिवस समारोह “आरोहण” का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन और खेल भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ढुल्लू महतो, सांसद, कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर विद्यालय के अध्यक्ष फूलचंद मंडल रहे तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री मनीष वर्धन सिंह, चेयरमैन, एस.आर. सेलेक्शन कमेटी, झारखंड उपस्थित रहे।
इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय सचिव श्री धरणीधर मंडल, विद्यालय निदेशक श्री आशीष मंडल, सिंबोसिस किड्स की प्राचार्या श्रीमती रीना मंडल, श्रीमती माया मंडल( भूतपूर्व अध्यक्ष जिला परिषद) विद्यालय की पूर्व प्राचार्या श्रीमती इंद्राणी घोष, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं अभिनंदन, दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण, विद्यालय गान, मार्च पास्ट, मशाल प्रज्वलन, शपथ ग्रहण समारोह एवं विद्यालय गीत के साथ हुई। इसके पश्चात स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि माननीय श्री ढुल्लू महतो ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया तथा खेल महोत्सव के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा की। विद्यालय के संस्थापक श्री फूलचंद मंडल ने कहा“आज इस भव्य खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की ऊर्जा, अनुशासन और खेल भावना को देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना को विकसित करने का सशक्त साधन है। हमारा उद्देश्य केवल अच्छे विद्यार्थी नहीं, बल्कि स्वस्थ, संस्कारवान और आत्मनिर्भर नागरिक तैयार करना है। इस दिशा में हमारे विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक तथा विद्यार्थी निरंतर प्रयासरत हैं, जो प्रशंसनीय है।विशेष अतिथि श्री मनीष वर्धन सिंह ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिस्पर्धी भावना का विकास करते हैं। विद्यालय सचिव श्री धरणीधर मंडल ने आयोजन की सफलता पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को खेलों के प्रति निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय निदेशक श्री आशीष मंडल ने कहा कि Symbiosis Public School शिक्षा के साथ-साथ खेलों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।
सिंबोसिस किड्स की प्राचार्या श्रीमती रीना मंडलने विद्यार्थियों की प्रस्तुति एवं अनुशासन की सराहना करते हुए विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की।
विद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती विद्या सिंह ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं"। इसके बाद अतिथि सम्मान भाषण प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक एवं खेल प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें प्रमुख रूप से—
Steps with Music (Pre-Primary)
Rhythm of Champions
Beats of the Drum (कक्षा I से IV)
Instrumental प्रस्तुति
खेल प्रतियोगिताओं में—
नर्सरी: बॉल बैलेंसिंग रेस (बालक), हॉपिंग रेस (बालिका)
LKG: अरेंज द बुक्स (बालक), काउंट द ऑब्जेक्ट्स (बालिका)
UKG: बिस्किट रेस (बालक), सामग्री बॉक्स में डालना (बालिका)
ग्रुप A (कक्षा I–II): 50 मीटर फ्लैट रेस (बालक/बालिका), कनेक्ट द डॉट्स/पैक अप योर बैग
ग्रुप B (कक्षा III–IV): 50 मीटर फ्लैट रेस, टॉफी रेस, बनाना रेस, बॉल बकेट में डालना
अभिभावक प्रतियोगिताएँ: पुरुष अभिभावक 100 मीटर दौड़, महिला अभिभावक म्यूजिकल चेयर
गैर-शिक्षण कर्मचारी: पुरुष 100 मीटर दौड़, महिला 100 मीटर जलेबी रेस
इसके अतिरिक्त मेधावी विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र वितरण एवं अंत में खेल प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।समारोह
का समापन उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के संदेश के साथ हुआ। “आरोहण” ने यह सिद्ध किया कि Symbiosis Public School शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सर्वांगीण विकास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments