Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सम्मेद शिखर जी से आचार्य श्री धैया जैन मंदिर पहुंचे,300 दिनों की यात्रा में कर्नाटक श्रवण बेलगोला पहुंचेगे


धनबाद।आचार्य श्री 108 तन्मय सागर जी महाराज का  इस कड़क ती ठंड में सम्मेद शिखर जी से कर्नाटक श्रवण बेलगोला के तरफ पैदल  विहार चल रहा है ।यह यात्रा 300 दिनों में संपन्न होने की संभावना है ।इसी क्रम में आज आचार्य श्री धैया जैन मंदिर पहुंचे ।इनका यहां पर 7-8 दिन का प्रवास है ।

आचार्य श्री आज से तीस वर्ष पूर्व भी ब्रह्म चारी अवस्था में आए थे ,यह उन्होंने सिद्ध चक्र विधान करवाया था जो आज भी पूरे समाज के लिए यादगार है ।

उनके विहार में वरुण गोधा, आकाश जैन, मुकेश झांझरी, सुशील बाकलीवाल, प्रमोद जैन, विनीत जैन, प्रदीप गंगवाल, मुकेश गंगवालादी सम्मिलित थे ।

Post a Comment

0 Comments