धनबाद। असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड, धनबाद में एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने कार्यसंस्कृति, सकारात्मक सोच, अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन और मानवीय संवेदनाओं को एक नई पहचान दी। इस विशेष अवसर पर अस्पताल के विभिन्न विभागों से चयनित 51 कर्मियों को चेंज एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया। ये सभी चयनित सदस्य आगे चलकर असर्फी की गुणवत्ता, संरचना और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह भावनात्मक और गर्व से भरा आयोजन असर्फी कैंसर इंस्टिट्यूट, रंगुनी, भूली, धनबाद में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन अस्पताल समूह के सीईओ श्री हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में हुआ, जिनकी सोच और नेतृत्व ने इस पहल को एक सशक्त दिशा दी।
कार्यक्रम के बीच अपने संबोधन में सीईओ श्री हरेंद्र सिंह ने कहा—
“असर्फी केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना की जीवंत भावना है।चेंज एंबेसडर के रूप में चयनित कर्मियों को जिन विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानित किया, उनमें प्रो. राम कुमार सिंह (कुलपति), श्री विकास सिंह (संपादक, दैनिक भास्कर), श्री अनुराग सेन (संपादक, दैनिक जागरण), श्री प्रभाकर कुमार (संपादक, हिंदुस्तान) तथा प्रो. प्रमोद पाठक (आईआईटी (आईएसएम), धनबाद) शामिल रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने असर्फी हॉस्पिटल की कार्यशैली, सेवा भावना और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी की सराहना की। सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के चेहरों पर आत्मविश्वास, गर्व और जिम्मेदारी की स्पष्ट झलक दिखाई दी। यह कार्यक्रम असर्फी परिवार के लिए एक यादगार क्षण बन गया, जहां सेवा को सम्मान मिला और समर्पण को नई ऊर्जा। असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड द्वारा उठाया गया यह कदम आने वाले समय में एक मजबूत, संवेदनशील और अनुशासित कार्यपरिवेश का प्रतीक बनकर उभरेगा।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments