Dhanbad। सहारा इलेवन ने यूथ क्रिकेट एसोसिएशन (वाईसीए) को सुपर डिवीजन लीग के प्लेट मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। ग्रुप बी का यह मुकाबला रेलवे स्टेडियम में खेला गया। इसके पहले धनबाद रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल आपरेशनल मैनेजर व खेल अधिकारी धीरज कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़यों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव बिनय कुमार सिंह, डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मुनेश्वर सिंह व अन्य उपस्थित थे।
टास वाईसीए ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसकी टीम 29.5 ओवरों में 163 रनों पर आउट हो गई। आसिफ आलम ने 44, अमित कुमार ने 29, मो. सिकंदर ने 23 और समीर आदित्य ने 22 रन बनाए। सहारा के लिए सुशांत सिन्हा ने 38 पर चार, राहुल मिश्रा ने 28 पर तीन और सूरज सिंह ने 24 पर दो विकेट लिए। बाद में सहारा इलेवन ने 28.3 ओवर में सात विकेट पर 164 रन बना मैच तीन विकेट से जीत लिया। सूरज कुमार ने 54, राहुल मिश्रा ने 28, मो. कफील ने अविजित 22 और सुशांत सिन्हा ने अविजित 14 रन बनाए। वाईसीए के सिकंदर व मनीष कुमार ने दो-दो, अमित कुमार, अनुभव सिंह एवं पृथ्वी कुमार ने एक-एक विकेट लिए।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments