Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सवालाख हनुमान चालीसा में श्री देवसर माता के मंगलपाठ में 500 से अधिक सुहागिन महिलाओ ने मिलकर पाठ किया




Dhanbad।  सवालाख हनुमान चालीसा के मध्य में श्री देवसर माता के मंगलपाठ में 500 से अधिक सुहागिन महिलाओ ने मिलकर पाठ किया।आज के पाठ में मुख्य यजमान  बासुदेव अग्रवाल सह कमलेश देवी रहे।भंडारे का भौग मुख्य यजमान के द्वारा लगाया गया। सवामनी का भोग पुर्व मेयर श्रीमान शेखर अग्रवाल सपरिवार लगाया गया।आज हनुमान चालीसा पाठ के सभी यजमान के द्वारा हवन कर पाठ के पूर्णाहुति हुई। रात्री में भजन-कीर्तन के साथ नववर्ष में प्रवेश होगा।आज संध्या झरिया माननीय विधायक रागिनी सिंह और संजीव सिंह  बाबा के दरबार में अपने हाजिरी लगाई। भजन-कीर्तन के मुख्य यजमान श्रीमान मुकेश सोमानी सह श्रीमती उमा सोमानी सपरिवार के द्वारा पुजन सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments