धनबाद। बरनवाल युवा मंच धनबाद के पदाधिकारियों के द्वारा पूर्वी टुंडी के अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद बरनवाल का अभिनन्दन शॉल, बुके और महाराजा अहिवरन जी महाराज का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम में बरनवाल युवा मंच धनबाद के पूर्व अध्यक्ष श्री समरेंद्र प्रसाद,अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल सचिव सुनील कुमार बरनवाल
कोषाध्यक्ष राजेश कुमार बरनवाल,प्रदीप कुमार बरनवाल उपस्थिति थे। युवा मंच के अध्यक्ष ने युवा मंच द्वारा आयोजित सभी सोशल कार्यक्रम की जानकारी उन्हें दी ओर बताया कि युवा मंच होली मिलन,पिकनिक,के अलावे सामाजिक क्षेत्र में रक्तदान शिविर,नेत्रजांच शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर,छठ पूजा में फल वितरण,चाय वितरण, दिव्यांग बच्चों को कंबल वितरण, अनाथ बच्चों को पिकनिक इत्यादि का कार्य 2015 से करती आ रही है,तब अंचलाधिकारी महोदय ने कहा मुझे बहुत खुशी हुई जानकार की अपने समाज कोई संस्था इतनी सारी सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। अपने लिए तो सभी जीते है लेकिन दूसरों के लिए करना और समय निकलना बहुत बात है।
0 Comments