धनबाद। बरनवाल युवा मंच महिला समिति धनबाद के द्वारा सावन महोत्सव का कार्यक्रम शहर के जाने माने होटल कृतिमान, जोड़ा फाटक रोड में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज की महिलाए उपस्थित थी। मुख्य अतिथि एवं महिला समिति की कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम अहिवरन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सुभद्रा गुप्ता जी को भगवत गीता,बुके,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सभी कार्यकारिणी की महिला सदस्यों ने बहुत ही शानदार आयोजन किया जिसमें महिलाओं के लिए झूले,डांस,सोलो डांस,हाऊजी गेम्स,फ्लोर डांस,क्विज प्रतियोगिता,के साथ साथ नाश्ता और खाने का बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया।प्रतिभा कुमारी के द्वारा बहुत ही सुंदर मंच संचालन किया गया। मुख्य अतिथि जो एक कवि भी है ने अपनी बहुत ही सुंदर कविता से समाज को एक संदेश दिया। आज के इस की कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता बरनवाल,रजनी बरनवाल,रंजना बरनवाल,प्रतिभा कुमारी,प्रियंका बरनवाल, ने किया। आज के इस सावन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता बरनवाल,रजनी बरनवाल,रंजना बरनवाल,प्रतिभा कुमारी,प्रियंका बरनवाल,सरिता बरनवाल,कंचन बरनवाल,लवली बरनवाल,रूबी बरनवाल,सुमन बरनवाल,सुषमा बरनवाल, रूबी कुमारी,इत्यादि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।धन्यवाद ज्ञापन सुनीता बरनवाल ने किया जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि एवं बरनवाल समाज की महिलाओं को बहुत बहुत धन्यवाद दिया कि आप सभी इस सावन महोत्सव में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाए,उन्होंने कहा कि आज सभी समाज की महिलाएं आगे बढ़ रही है और बहुत सारी सामाजिक कार्य कर रही है,हम सभी भी बरनवाल/ मोदी समाज की महिलाए आगे आए और ब.यु.मं.महिला समिति,धनबाद के बैनर तले अपने घर के समय से समय निकाल कर अपने घर के साथ साथ समाज के हितकारी कार्य को भी करने में सहयोग करे,जिससे अपने समाज की महिलाएं भी सशक्त और सबल बने।बहुत जल्द सहेली सिलाई सेंटर का भी आयोजन रोटरी क्लब के सहयोग से ब.यु.मं. महिला समिति,धनबाद करने जा रही है, साथ ही साथ बरनवाल युवा मंच,धनबाद के साथ मिलकर और भी सामाजिक कार्य करेगी जो बहुत जल्द सभी समाज की महिलाओं को दिखेगा,एवं
यह तभी संभव होगा जब आप सभी का प्यार,स्नेह, और आशीर्वाद हम सभी को इसी प्रकार मिलता रहेगा।आप सभी कार्यकारिणी सदस्यों रजनी,प्रतिभा,प्रियंका एवं रंजना को जिन्होंने इतने बढ़िया से सभी महिलाओं को डांस की प्रैक्टिस करवाई,सभी कार्य को बहुत ही बढ़िया से ऑर्गनाइज किए। आप सभी समाज की महिलाओं को बहुत बहुत धन्यवाद की आप सभी ने इस कार्यक्रम में आकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सुनीता बरनवाल ने कहा कि बहुत जल्द ब.यु.मं. महिला समिति,धनबाद के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव भी किया जाएगा जिसका आयोजन बरनवाल युवा मंच धनबाद करेगी।जिसमें सभी समाज की महिलाओं से आहवान की की सभी महिलाएं हमारे महिला समिति की सदस्य 251/ देकर बन सकती है, और वही लोग वोट भी दे सकती है कार्यकारणी सदस्य को चुनने में एवं वह इलेक्शन में खड़ी होने की पात्रता भी पा सकती है।
0 Comments