Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष फाउंडेशन धनबाद ने “मैंगो मैनिया” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया

 


धनबाद। Aayush Foundation Dhanbad द्वारा आज “मैंगो मैनिया” कार्यक्रम का भव्य आयोजन  जगन्नाथ हॉस्पिटल, स्टील गेट में किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और बड़ों के लिए ड्राइंग, क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस रचनात्मक आयोजन का उद्देश्य आम के प्रति प्रेम को कलात्मक रूप में अभिव्यक्त करना और बच्चों को कुछ अलग और नया करने के लिए प्रेरित करना था। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शिव बालक सिंह जी थे, जिन्होंने अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। आयुष फाउंडेशन की ओर से उन्हें मोमेंटो और आमों की टोकरी भेंट कर सम्मानित किया गया।

 प्रतियोगिताओं के निर्णायक

ड्राइंग व क्राफ्ट:  शिव शंकर धर ,  राजीव अग्रवाल, और पवन कुमार भगत

फायरलेस कुकिंग: श्रीमती अलका अग्रवाल

फैंसी ड्रेस: श्रीमती संघमित्रा रॉय

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) और विजेताओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष ऑप्टिकल और S K Consultancy का विशेष सहयोग रहा। श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल को भी इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मोमेंटो भेंट किया गया।

संस्था के प्रमुख सदस्य:

अध्यक्ष: श्री गणेश शर्माउपाध्यक्ष: श्रीमती सुजाता रंजन  

सचिव: श्रीमती अर्पिता अग्रवाल

उपसचिव: श्री कुमार प्रशांत 

संयोजिका: श्रीमती राधा अग्रवाल

सहयोगी: हीना दास, शुभम, सिमरन, शोभना भट्टाचार्य

Aayush Foundation Dhanbad हमेशा से समाज में शिक्षा, कला, सेवा और संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। “मैंगो मैनिया” कार्यक्रम भी उसी दिशा में एक सुंदर प्रयास रहा।

Post a Comment

0 Comments