धनबाद। लिन्डसे क्लब एव लाईब्रेरी के प्रांगन में आज से तीन दिवसीय पौष पार्बन मेला का अगाज हुआ। 20 दिसम्बर से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस पौष मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप मे धनबाद के एसएसपी ह्ररदीप पी जनार्दनन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे एसएसएलएनटी महाविद्यालय के प्राचार्या सह डीन शिक्षा बीबीएमकेयु के डॉक्टर शर्मिला राणी एव लिन्डसे क्लब एव लाइब्रेरी के अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा,सचिव सलिल विश्वास एव संस्कृतिक सचिव डॉक्टर देवयानी विश्वास एव क्लब के महिला एव पुरुष सदस्यो उपस्थित थे। मेले मे आये हुए धनबाद के आस पास के क्षेत्र से लोगो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया । जिसमे सदस्यो द्वारा बंगला गाना तत्पश्चात बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। मेले मे बंगाल एव धनबाद के अलग अलग जगह से तरह-तरह के मिठाई एव फुड के लगभग बीस स्टॉल लगाया गया है।
जिसमे पौषे हुल्लोर,पीठा घर, ऐपार बंगला, खाई खाई,सेनको , महुया बुटीक, माटीस फेशन,स्वादिष्ट बंगाली, तनिष्क, सर्फ साईट,स्पाशि वाईट जिसमे खास है। ये मेला 2019 से अब तक निरंतर चल रहा है।पौष मेला के अवसर पर एक हर साल के तरह सोभेनियर का उनमोचन किया गया।एसएसपी ह्ररदीप पी जनार्दनन अपने भाषण मे ए तरह के मेले कि परम्परा जारी रखने का आग्रह किया एव कार्यक्रम आयोजकों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
मेले मे कल 21/12/24 को बंगला के वाउल का 22/12/24 को बंगला बैन्ड का आयोजन किए गया है।
0 Comments