धनबाद। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा लगातार चल रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर लक्ष्मी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नाटक मंचन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत ज्योत जलाकर एवं राष्ट्रीय गान गाकर किया गया जिसमें बीके माधव ने बताया कि कैसे बच्चे बड़े सभी नशे कि गिरफ्त में आ रहे हैं जिससे गंभीर बिमारीयो के शिकार हो अपने और अपने परिवार की जिंदगी को तबाह कर रहे हैं जिससे अपने मेहनत का पैसा और स्वास्थ्य दोनों बर्बाद करते हुए समाज में अपना इज्जत बर्बाद हो रहा है और अपने बच्चों को उचित शिक्षा भी नही दिलवा पा रहे हैं कृपया अपने परिवार के भविष्य को संवारने के लिए व्यसनों से बाहर निकल कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाए स्कूल शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थी उपस्थित बीके भाई बहनों ने शपथ लिया कि भविष्य में किसी दबाव में या शौक से किसी भी प्रकार का व्यसनों का प्रयोग नहीं करेंगे और नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त झरिया का शपथ लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में बी के माधव, बी के रवि ,बीके मनोरंजन, बीके, बीके मनोज,बीके निमी, डोली बीके मुकेश, रीना, जयश्री, सुनीता, नीरज, रणविजय सिंह, रघुवंश सिंह, स्कूल प्रबंधन में प्राचार्य श्री गौतम बनर्जी, आचार्य आनन्द माहतो, संजय पांडे, भगवान साहु,अभय सिंह कविता अग्रवाल,इंदु, सरिता, सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थीयोगण उपस्थित थे
0 Comments