धनबाद। बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भाई कन्हैया डिन्सपेंसरी में जरुरतमंद भाई -बहनों के लिए मात्र 10 रुपये में चिकित्सा सेवा की शुरुआत किया। डा रिज़वान एवं डा वीके पांडेय जनरल फिजिशियन मरीजों को देखने के साथ दवा भी देंगे। पहले से भाई कन्हैया डिस्पेंसरी में जरुरत मंद लोगों की सेवा निरंतर चल रही थीं और सुचारू तरीके से चलाने के लिए बडा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राकेश ईन्दर सिंह ( डा रॉकी) सतिन्द्र सिंह मेहता एवं मनजीत सिंह सलुजा को सेवा का कार्य सौंपा है । चिकित्सा सेवा की शुरुआत बड़ा गुरुद्वारा के ग्रंथी साहब ने अरदास करके की। डा रिजवान, डा वीके पंडेय ने पहले दिन 10 पेशेंट देखा और दवा दी। हफ्ते में 6 दिन सोमवार से शनिवार को शाम 5 बजे से 6 बजे तक डॉक्टर साहब देखेगें एवं दवा देगें। गुरूद्वारा कमेटी ने शहरवासियों से अपील किया है वे इस चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें। मौके पर बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी प्रधान दिलजौन सिंह, महासचिव सिंह, मनजीत सिंह रजिन्द्र सिंह, अमरिक सिंह, मन जीत सिंह सलुजा, राकेश ईन्दर सिंह,संदीप सिंह, सुरजीत सिंह जगीर सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments