Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोमांचक बना पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, 25 जून को होगा मतदान


धनबाद। पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का 25 जून को होने वाला चुनाव हॉट केक बनता जा रहा है। पुराना बाजार से व्यापारियों के गुट के द्वारा अलग संगठन बनाने और ताबड़तोड़ सदस्यता अभियान चलाकर पुराना बाजार के व्यापारियों को अपने पक्ष में करने से पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव रोमांचक बन गया। इस चुनाव पर जिले के 55 चेंबर के साथ जिला चेंबर की भी नजर  बनी हुई है।

दोनों गुट अपने को मजबूत बता रहे हैं

पुराना बाजार चेंबर के चुनाव पर एक और जहां पुरानी कमेटी पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का कहना है कि बाजार के व्यापारी उनके पक्ष में है वोटिंग में यह बात साबित हो जाएगी। 600 से ज्यादा सदस्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे। वही दूसरे गुट चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार  के सदस्यों कहना है कि उनकी सदस्य संख्या बढ़कर 700 पहुंच गई है बाजार के 80% व्यापारी उनके पक्ष में है। वे चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे। दोनों गुट अपने को मजबूत बता रहा है और इसके लिए दलीलें भी पेश कर रहा है।

भयमुक्त होकर व्यापारी करें मतदान- मुख्य चुनाव पदाधिकारी

पुराना बजार चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के मुख्य पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल ने पुराना बाजार के व्यापारियों से अपील किया है कि वे निष्पक्ष और भयमुक्त होकर बड़ी संख्या में  मतदान प्रक्रिया में शामिल हो। मतदान स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला चेंबर के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।

3 पदों के लिए होगा चुनाव

पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए होगा। अध्यक्ष के लिए अजय नारायण लाल, अल्ताफ हुसैन, परवेज खान, सचिव के लिए श्रीक्रांत अग्रवाल, रोहित खरकिया और कोषाध्यक्ष पद के लिए नौशाद आलम, बच्चन कुमार सिंह मैदान में है।

Post a Comment

0 Comments