धनबाद। झारखंड शिक्षा परियोजना के स्कूल रुआर 2023 के बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत जिला स्तरीय बैठक एसएसएलएनटी स्कूल में हुई। इस अवसर पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बाघमारा के गौतम कुमार साहू ने बताया कि बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित उपस्थिति बनाए रखना अभी एक चुनौती है इस जिम्मेवारी को समुचित रूप से निभाने हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा से जुड़े कर्मी अधिकारी की भागीदारी की आवश्यकता है इस प्रयास से प्रवासी बच्चों, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चे एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के माता-पिता अभिभावक तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा एवं सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर ना रहे तथा 6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हो एवं अपनी माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत धनबाद में 1647 और पूरे राज्य में 53247 ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जायेगा। इसके लिए प्रभात फेरी निकालकर अभिभावक और बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा तथा टोला बार दल का गठन कर ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हित किया जायेगा। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी सीआरपी मुखिया उपस्थित हुए।
0 Comments