धनबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, सम्पुर्ण विप्र समाज, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, विश्व ब्राह्मण संघ WBF संमार्ग तथा पांडरा ब्राह्मण समाज के लोगों ने अंकित तिवारी के आईआईटी जेईई एडवांस में देशभर में 5549 वां स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, सम्पुर्ण विप्र समाज, सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश महासचिव सुरेश चन्द्र तिवारी ने इस मौके पर कहा कि हमारे ब्राह्मण समाज में बिहार, युपी छोड़ कर बंगाल तक में भी इस रैंक में IIT JEE Advance विरले ही अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं। कहते हैं कि होनहार विरवान के होत चिकने पात। अंकित तिवारी मेरा पौत्र है। ऐसे होनहार युवा को तो सम्मानित कर ब्रह्म ब्राह्मण समाज भी प्रफुल्लित होगा। अंकित तिवारी के इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देने वालों में डा.भवेश चंद्र चौबे,नयन कुमार चौबे,रामानुज तिवारी, बलराम उपाध्याय, अजीत कुमार ओझा,सपन कुमारओझा,किशोर कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय,प्रेम कुमार तिवारी,उपेन्द्र तिवारी,तपन तिवारी आदि प्रमुख रूप से शामिल है।
0 Comments