धनबाद। धैया जैन मंदिर का प्रथम वार्षिक उत्सव 25 जून रविवार को मनाया जायेगा। धैया जैन मंदिर के प्रमोद जैन ने बताएं शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। श्री जी का महामस्तकाभिषेक और शांतिधारा, अल्पाहार, पंचपरमेष्ठी विधान (पंडित दीपक जी शास्त्री, हजारीबाग द्वारा ) वात्सल्य भोजन, सामूहिक आरती,संध्या 7 बजे से 10 बजे भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम नवीन पांड्या, झुमरीतिलैया की प्रस्तुति साथ ही 12 जून से 25 जून तक हुए पंचकल्याणक की बड़े पर्दे पर झलकियां दिखाई जाएगी। संध्या में फलाहारी की व्यवस्था रहेगी।
0 Comments