Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कांग्रेसियों ने कृषि मंत्री को बताया 50 से ऊपर पेड़ काटे गए लेकिन वृक्षारोपण के नाम पर केवल कागज पर ही वृक्ष लगा, तापमान 46 से 47 डिग्री तक पहुंचा

 


धनबाद। आज धनबाद परिसदन में झारखंड के कृषि एवं मत्स्य मंत्री बादल पत्रलेख से झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ,मदन महतो रामगोपाल भुवानिया, नवनीत नीरज, इरफान खान चौधरी, विनोद यादव एवं दर्जनों कांग्रेसियों ने धनबाद जिले में किसानों को अविलंब अच्छा बीज सरकार के द्वारा उपलब्ध कराने की मांग की। क्योंकि खेती का दिन शुरू हो गया है और किसानों के पास अभी तक बीज नहीं पहुंच पाया है। नेताओं ने कहा इस जिला में लगभग पचास हजार से ऊपर पेड़ काटे गए हैं लेकिन वृक्षारोपण के नाम पर सरकार के नुमाइंदे केवल कागज पर ही वृक्ष लगा रहे हैं और यही कारण है कि आज पूरे झारखंड में तापमान 46 से 47 डिग्री तक  तापमान पहुंच गया है। उन्होंने बरसात को देखते हुए आम जनता को विभाग के द्वारा फलदार वृक्ष तथा शीशम, सखुआ, बर पीपल और अच्छे-अच्छे पेड़ देने की मांग कि ताकि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण हो जिससे आने वाले दिनों में तापमान की कमी  हो सके। मंत्री महोदय ने गंभीरतापूर्वक बातें सुनने के बाद कहा कि हर जिला में धान का बीज आ चुका है और एक-दो दिन में पैक्स के माध्यम से वितरण शुरू हो जाएगा। जहां तक वृक्ष लगाने की बात है तो उसकी जांच कराई जाएगी कि कौन सा एजेंसी पेड़ लगाने के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई करके छोड़ दिया। उन्होंने कहा के मछली पालन और डेयरी फार्म का धनबाद में काफी संभावनाएं हैं लोग इस काम को आगे बढना  चाहते हैं तो सरकार उनको यथासंभव मदद करेगी। 

Post a Comment

0 Comments