धनबाद। मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा द्वारा शक्ति नर्सिंग होम में डॉक्टर दिनेश कुमार गिंदौड़िया एवं PMCH से डॉक्टर अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं उनकी टीम की तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी के सहयोग से 30 यूनिट ब्लड जमा किया गया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान एवं उर्मिला गुटगुटिया एवं डॉक्टर दिनेश गिंदौड़ियाजी के करकमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर इस रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है, रक्तदान करने वाले खून के अभाव में दम तोड़ती कई जिंदगियों को अनजाने में ही जीवनदान दे जाते हैं। डॉक्टर गिंदौड़ि ने जानकारी दी कि PMCH में थैलेसीमिया पीड़ित 300 बच्चे हैं जिन्हें हर महीने खून की बहुत ज़रूरत होती है साथ ही उन्होंने समिति को धन्यवाद देते हुए कहा इस पुण्य के कार्य में समिति ने भी अपना योगदान दिया। डॉक्टर एवं टीम को गिफ़्ट देकर सम्मानित किया गया।इस पुनित कार्य में मिट्ठू सरिया वीणा गिंदौड़िया सारिका सिंघल का असीम सहयोग रहा। मौक़े पर सचिव प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, किरण गोयनका कल्पना पटौदिया, सुधा खेतान चंदा पोद्दार, कविता गोयल अभिलाषा रुंगटा, विनीशा लोहरीवाल, रानी लुहारूका सुषमा केजरीवाल, किरण हेलिवाल मौजूद थीं।
0 Comments