धनबाद। मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा द्वारा 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने सभागार सखीकुंज में समिति सदस्य सुधा खेतान और राज रिटोलिया के तत्वावधान में सदस्यों द्वारा योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। सभी सदस्यों ने योग के महत्व को समझते हुए संकल्प लिया कि अपनी जीवनशैली में योग को ज़रूर प्राथमिकता देंगी। मौक़े पर सचिव प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, निर्मला तुलस्यान, शारदा बजाज, अनीता मुकीम उर्मिला पोद्दार, कृष्ण गुप्ता, किरण अग्रवाल, किरण हेलिवाल मोनिका अग्रवाल, कुसुम बोंदिया शोभा तुलस्यान, कविता गोयल अभिलाषा रुंगटा, कृष्णा अग्रवाल हँसा अग्रवाल, सुनीता झुनझुनवाला, सुशीला जालूका श्वेता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल उपस्थित थी।
0 Comments