Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गौ रक्षा दल के सुमंत शर्मा ने गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर रमेश पांडे पर बोला हमला, कहा की मैं गौसेवक हूँ , गौ तस्कर नहीं


Dhanbad। 20 सितंबर को बरवाअड्डा में गोवंश से लदी गाड़ी पकड़ने में भाजपा नेता  रमेश पांडे के साथ हुए विवाद पर गौ रक्षा दल के सुमंत शर्मा ने गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता में रमेश पांडे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि रमेश पांडेय  मुझे बदनाम करना चाहते है। मैं गौ तस्करी की गाड़ियां पकड़ता हूं जो वे नहीं चाहते क्योंकि उन्ही गाड़ियो में वो अपना 2 नम्बर का कोयला भेजते हैं और प्रति गाडी़  पैसे भी वसूली करते  हैं।   इतने सारे बॉडीगार्ड हथियार के साथ लेकर घूमने का अधिकार उन्हें किसने दिया। हथियार वैध है या अवैध है इसकी जांच होनी चाहिए । मैं विगत 6 सालो से धनबाद की सड़कों पर गौ सेवा करता आ रहा हूँ सैकड़ो गौवंसो को तस्करों से बचाया है।सैकड़ो गौवंशो का उपचार करवाया, मृत गौवंसो का अंत्येष्टि कर वाया है मैंने गौ तस्करी नही करवाई। मैं गौसेवक हूँ , गौ तस्कर नही।  रमेश पांडेय और मैं किसी से डरकर गौ की सेवा और रक्षा करना नही छोडूंगा ।

डायरी में मेरा नाम लिखकर मुझे बदनाम किया जा रहा है

सूचना के आधार पर हमारी टीम के सदस्यों ने बरवा अड्डा छेत्र में NH2 पर गौ तस्करी की कंटेनर गाड़ी को पकड़ा। जिसके बाद बरवाअड्डा थाना कि पेट्रोलिंग टीम आयी तो हमलोग  गाड़ी को गौशाला ले जाने लगे। तभी भाजपा नेता रमेश पांडेय अपने बॉडीगार्ड के साथ आये और गाड़ी को रोक कर हल्ला करने लगे, बोले गाड़ी नहीं जाएगी। उसके बाद बात बढ़ी ओर मेरे साथ रमेश पांडेय के बॉडीगार्ड मारपीट किया। हथियार दिखा कर बोला ज्यादा बनोगे तो मार देंगे और फिर मेरे ऊपर इल्जाम लगाने लगे कि गौ तस्कर है 5000 रु गाड़ी पीछे लेता हूं। जो डायरी मिली उसे मैने मीडिया के सामने रखा तो उसमें ना वैसा कोई पेज था और ना वैसी लिखावट तो वो पेज आया कहा से, क्यों मुझे बदनाम किया मेरा नांम लिखकर। रमेश पांडेय ने कहा गाड़ी ग्रामीणों ने पकड़ी जबकि गाड़ी गौ रक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ी, इसका लाइव हमारे पेज पे चला हुआ है। ये भी इसने झुठ बोला। रमेश पांडेय ने बोला मैं 2 घण्टे से रोड पर खड़ा होकर गाड़ी पार करवा रहा था जबकि में वहां था ही नही मैं बाहर से आया था उसदिन इसका प्रूफ है मेरे पास। मैथन टोल गेट की फ़ोटो 9 बजे सुबह मैं वहां था।

चिरकुंडा के जय तिवारी से ब्यान दिलवाया, धनबाद के किसी नेता से नहीं

रमेश पांडेय चिरकुंडा का लड़का जय तिवारी से ब्यान दिलवाते हैं  धनबाद में कोई हिंदूवादी नेता नहीं था जो मेरे खिलाफ बोलने के लिये चिरकुंडा से नेता बुलवाना पड़ा। जबकि सच ये है कि जय तिवारी एक अपराधी है जो हथियार बेचने के केस में कुछ दिन पूर्व जेल से निकला है उसपे चिरकुंडा थाना में केस संख्या 224/2020 दर्ज है में पूछना चाहता हूँ क्या रमेश पांडेय का ऐसे लोगो से संपर्क है। मुझे बोला मै किसी गौ रक्षा दल का सदस्य नहीं हूँ मेरा कोई रजिस्ट्रेशन नही है जबकि मेरे पास मेरी गौ रक्षा दल की आईडी ओर रजिस्ट्रेशन का पेपर मौजूद है। 



Post a Comment

0 Comments