Dhanbad। बीसीसीएल द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत दिनांक 25 सितंबर से 30 सितंबर तक धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से घर-घर जाकर अमृत कलश में संग्रहित मिट्टी को धूमधाम से अमृत कलश यात्रा के माध्यम नेहरू युवा केंद्र धनबाद कार्यालय में ज़िला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा को सुपुर्द किया गया। बीसीसीएल के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी, प्रबंधक, असैनिक अभियंता प्रशांत जायसवाल के नेतृत्व में अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों जिनमें मुख्य प्रबंधक, कार्मिक दिलीप कुमार भगत, विवेक पाठक, विकास कुमार एवं अन्य कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने हीरापुर स्थित गांधी सेवा सदन में गांधी जी की प्रतिमा से अमृत कलश यात्रा आरंभ किया। यात्रा में बीसीसीएल के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्यक्रम से जुड़े हुए विभिन्न महिलाएं, पुरुष एवं नेहरू युवा केंद्र धनबाद के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। ढोल, नगाड़ों, राष्ट्रभक्ति के नारों एवं उत्साह के साथ कलश यात्रा नेहरू युवा केंद्र धनबाद कार्यालय के समीप समाप्त हुई जहां सभी प्रतिनिधियों ने एक-एक करके संग्रहित कलश को जिला युवा अधिकारी को सुपूर्द किया। श्री जायसवाल ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान लोगों को उनकी मिट्टी से जोड़ने एवं देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एवं जनमानस में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागने का एक सामूहिक प्रयास है। श्री जायसवाल ने बताया कि विगत सप्ताह बीसीसीएल के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को माननीय प्रधानमंत्री के पंच प्रण के लक्ष्यों जिनमें की 2047 तक भारतवर्ष को एक विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी के हर अंश से मुक्ति पाने, अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने, नागरिकों में एकता एकजुटता की भावना एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना का संचार करना से अवगत कराते हुए उन्हें पंच प्रण की शपथ दिलाई गई तथा कलश यात्रा के माध्यम से मिट्टी एवं चावल का संग्रह किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर अपने वरिष्ठ पदाधिकारी को भी धन्यवाद दिया। केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने बीसीसीएल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा किए गए कार्यों सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा संग्रहित अमृत कलश को अक्टूबर माह के अंत में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से दिल्ली पहुंचाया जाएगा जहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप देश भर से संग्रहित मिट्टी के प्रयोग से शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका एवं आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
0 Comments