Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धैया जैन मंदिर में पर्युषण पर्व की विधिवत समाप्ति क्षमावणी के साथ हुई,




Dhanbad : धैया जैन मंदिर में पर्युषण पर्व की विधिवत समाप्ति संध्या क्षमावणी के साथ हुई। आज भगवान का अभिषेक किया गया अभिषेक के जल से प्रक्षालित किया हुआ लांग का माला अक्षत, विमल और मनीष शाह को समाज के महामंत्री  विजय गोधा ने पहना का सम्मानित किया।विश्व क्षमा दिवस के अवसर पर सभी समाज के लोग एक दूसरे से बीते वर्ष में किये गए जाने अनजाने में गलतियों के लिए क्षमा मांगी। क्षमा मांगने से आगे भी गलती होने की संभावना कम हो जाती है। इसके बाद 'कौन बनेगा धर्म शिरोमणी ' कार्यक्रम हुआ। साथ बालक बालिकाओ  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। आज के कार्यक्रम में संतोष जैन, विनीत जैन,प्रमोद जैन,नवीन गोधा, बिनीद गोधा , पप्पन जैन , विजय गोधा, सुशील बाकलीवाल ,, मनीष शाह , अक्षत शाह ,कामना जैन,  नीलम गोधा, उषा जैन, नीलम गोधा,नेहा जैन, कुसुम जैन, भारती जैन और अन्य ने भाग लिया।उसके बाद सामूहिक आरती की गई। 




Post a Comment

0 Comments