धनबाद। जिला आम आदमी पार्टी के बैनर तले धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात रणधीर वर्मा चौक से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च कर धनबाद के जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन धनबाद उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को सौंपा गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि धनबाद लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है बीजेपी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए हर हद पार करने में लग गई हैं जात धर्म की राजनीति कर धनबाद जिला को पूरी तरह से बर्बाद कर बैठी है। यहां ना अच्छी बिजली व्यवस्था ना ही हर-घर पानी ना लोगों को अच्छा स्वास्थ्य ना अच्छी शिक्षा ना अच्छी सड़क ना एयरपोर्ट। धनबाद की जनता इस बार मन बना चुकी हैं की केजरीवाल के दिल्ली तथा पंजाब के अनुरूप कार्य देखकर इस बार धनबाद में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को लोकसभा में भेजने का काम करेंगे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र नाथ चौबे धनबाद जिला संयोजक अशोक महतो जिला संरक्षक महेंद्र सिंह जिला महासचिव मदन राम जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र जिला उपाध्यक्ष समरेदर पासवान दिनेश सिंह गणेश दास राजेश यादव बिनोद कुमार जैस्वाल जितेंद्र कुमार अमन तिवारी सरोज तिवारी मोहम्मद इंतियाज बिट्टू चौहान आदित्य नारायण राव पिंटू डब्लू अंसारी इम्तियाज रामनंदन भूईया मोहम्मद अकरम एमडी मोहिउद्दीन एमडी निजाम रॉकी मंडल वरुण कुमार भगत मोहम्मद अब्दुल अंसारी उपस्थित थे।
0 Comments