Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीवीसी का लाइन ब्रेकडाउन होने से सुबह से ही पूरे शहर के की बिजली है गुल, बिजली विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने में असमर्थ

 


Dhanbad। सुबह से ही पूरे शहर के की बिजली गुल है तेज गर्मी में बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं। बिजली कब आएगी इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं मिल रही है। विभाग के सभी सब स्टेशन के नंबर व्यस्त आ रहे हैं। गोधर सब स्टेशन पर फोन लगाने पर सब स्टेशन के कर्मी ने बताया की 8:00 बजे बिजली आ जाएगी। जबकि बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया की 8:00 बजे डीवीसी के कर्मी लाइन में आई खराबी को दुरुस्त करने निकले हैं। कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बस इतना बताया कि डीवीसी का लाइन ब्रेकडाउन हो गया है डीवीसी जब बिजली देगा तब लाइन आ जाएगी। 



Post a Comment

0 Comments