Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीयूष जैन को दशलक्षण व्रत करने पर पार्श्व जैन मिलन और जैन समाज ने किया सम्मानित


धनबाद। जैन समाज के समाज सेवी प्रदीप गंगवाल जैन के सुपुत्र  पीयूष जैन ने आचार्य विद्यासागर जी परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुधा सागर जी सानिध्य में आगरा में 10 दिनों का दशलक्षण उपवास किया। इस दौरान उन्होंने 10 दिन तक बिना अन्न जल लिए उपवास किया। आज पार्श्व जैन मिलन और जैन समाज ने मटकुरिया जैन मंदिर के प्रांगण में उनका शाल, नारियल  देकर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर चक्रेश जी ने उपवास का क्या महत्व है पर अपने विचार रखे और पीयूष जैन के धर्म प्रभावना की अनुमोदना की । 19 सितंबर से 28 सितंबर तक जैन धर्मावलंबियों का पर्युषण पर्व था। इस अवसर पर चक्रेश जैन, संदीप जैन, सुकुमाल जैन, रमेश जैन, संजय जैन, प्रदीप गंगवाल,सुभाष जैन, मनोज गंगवाल , प्रमोद जैन, अभिषेक जैन, प्रीति जैन, वंदना जैन, बबिता जैन, रानी जैन  आदि ने भाग लिया ।





Post a Comment

0 Comments