धनबाद। विजयदशमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हीरापुर नगर द्वारा स्थानीय दादा-दादा-दादी पार्क हाऊसिंग कालोनी में राजीव कान्त जी सह प्रान्त प्रचारक द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम की शुरूआत की गई।उन्होंने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए 100 वर्ष पूर्व भारत और वर्तमान भारत की स्थिति पर प्रकाश डाला साथ साथ संघ की कार्य पर बारी बारी से चर्चा की। भारत के प्रत्येक नागरिक को भविष्य के लिए जागरूक रहना होगा, संघ के कार्य के कारण हमारी पहचान नहीं है उन्होंने कहा कि हमारी पहचान समाज के बीच में आत्मीय संबंध स्थापित करने से होना चाहिए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितयानन्द पांडेय महानगर संघचालक, धीरज कुमार आइआइ टी धनबाद के सह निदेशक, पंकज जी महानगर कार्यवाह प्रदीप बाग विभाग प्रचारक ,गौतम कुमार हीरापुर कार्यवाह , राकेश सूमन पंकज कुमार, अभिषेक सिंह, जय प्रकाश नारायण सिंह , अरुण राय तथा अन्य स्वंयसेवको के साथ साथ समाज के लोग मौजूद थे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments