धनबाद। सिंबायोसिस किड्स स्कूल के छात्र छात्राओं ने पाण्डरपाला स्थित कुम्हार टोला में मिट्टी का दिया बनाना सिखा। बच्चों ने पूरे निष्ठा के साथ सिखा कि कैसे एक कुम्हार मिट्टी का गोला चाक पर रखकर पानी की मदद से उसे घूमते हुए दिए का आकार दे रहे हैं, मुश्किल था पर बच्चों ने करके दिखाया। त्रिमूर्ति कुम्हार ने बच्चों को बताया कि एक छोटा मिट्टी का गोला ले और अपनी उंगलियों और अंगूठे की मदद से दबाकर और खींच कर दीये का आकार दें। इस पिच पॉट विधि भी कहते हैं। स्कूल की प्राचार्य रीना मंडल ने कहा हम इस तरह की गतिविधियों से अपने छात्रों को बेहतरीन पाठ और अनुभव देना चाहते हैं इस तरह हस्त निर्माण कार्य से बच्चों के बौद्धिक क्षमता बढ़ता है। बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षिका सायमा और अनंता मरांडी ने भी दीया बनाना सिखा।
0 Comments